चूहा और बिल्ली की दोस्ती (Friendship of a cat and a mouse)

Image credit: gemini

किसी घर में चिंटू नाम का एक चूहा रहता था। वह बहुत चालाक और होशियार था। 

Image credit: gemini

उसी घर में रीना नाम की एक बिल्ली रहती थी। जोकी बहुत आलसी थी। वह चिंटू को पकड़ने की कोशिश करती। लेकिन कभी कामयाब नहीं हुई 

Image credit: gemini

एक दिन उसी घर में जैकी कुत्ता आ गया। जिससे चिंटू और रीना बिल्ली दोनों डर गए। 

Image credit: gemini

वह कुत्ता चिंटू को भी खाने की सोच में था। 

Image credit: gemini

चिंटू ने हिम्मत करके बिल्ली से कहा, देखो रीना बहन अगर हम दोनों मिलकर नहीं रहेंगे तो वह कुत्ता हम दोनों को मार देगा। 

Image credit: gemini

रीना बिल्ली को भी लगा की चिंटू सही कह रहा हैं। दोनों मिलकर कुत्ते को सबक सीखाने का प्लान बनाने लगे। 

Image credit: gemini

चिंटू ने किचन के टेबल पर बिस्किट फैला दिया। 

Image credit: gemini

कुत्ता जैसे ही बिस्किट खाने की कोशिश की। रीना बिल्ली ने चाकू से उसकी आधी पूँछ काट दिया। 

Image credit: gemini

कुत्ता दर्द से कराहते हुए जंगल को भाग गया। 

Image credit: gemini

चिंटू की तरकीब के कारण दोनों की जान बच गई। इस तरह से दोनों दोस्त बन गए। 

Image credit: gemini