किसान और भालू   (Farmer and the Bear)

Image credit: gemini

किसी गाँव में राधे नाम का एक किसान रहता था। वह बहुत दयालु था। 

Image credit: gemini

एक दिन उसे खेत में एक भालू का बच्चा मिला। वह बहुत घबराया हुआ था।  

Image credit: gemini

किसान भालू को उसके माता-पिता से मिलने के लिए चल पड़ा। 

Image credit: gemini

बीच रास्ते में एक बड़ी नदी मिली, जिसे देख भालू का बच्चा डर गया। 

Image credit: gemini

किसान उसे अपनी पीठ पर बैठाकर नदी को पार किया। 

Image credit: gemini

नदी उस पार पहुंचकर भालू अपने माँ के पास तेजी से भाग गया। 

Image credit: gemini

किसान वापस आने लगा तो भालू उसके प्रति ऐहसान व्यक्त किया। 

Image credit: gemini

किसान भालू और उसके परिवार को बाय कहकर वापस अपने खेत को चल दिया। 

Image credit: gemini

वह अपने खेत में पहुंचकर बहुत खुश हुआ कि वह किसी के काम आया। 

Image credit: gemini