चींटी और टिड्डा की कहानी (The Story of the Ant and the Grasshopper)

Image credit: gemini

किसी खेत में पत्ते पर बैठे हुए एक टिड्डा गाना गा रहा था।

Image credit: gemini

एक चींटी अपने खाने की व्यवस्था कर रही थी। 

Image credit: gemini

टिड्डे ने चींटी से कहा, क्यों इतनी मेहनत करती हो। आओ तुम्हें गाना सुनाऊँ।

Image credit: gemini

चींटी ने उसके ऊपर ध्यान नहीं दिया। वह अपने घर को चली गई। 

Image credit: gemini

कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी, अब कोई भी बाहर नहीं दिख रहा था। 

Image credit: gemini

ठंड के कारण टिड्डा काँप रहा था। उसे कुछ सुझाई नहीं दे रहा था कि खाने की व्यवस्था कहाँ से की जाए। 

Image credit: gemini

टिड्डे ने सोचा चलो चींटी बहन से मदद माँगते हैं। 

Image credit: gemini

चींटी अपने खाने का भंडार भरकर रखी थी। 

Image credit: gemini

टिड्डा चींटी से यह कहते हुए मदद ली की वह अब अच्छे दिनों में अपने खाने का भंडार भरकर रखेगा। 

Image credit: gemini

उस दिन के बाद टिड्डा भी अपने खाने का भंडार भरकर रखने लगा। 

Image credit: gemini