छोटे बादल की कहानी  (Story of Little Cloud)

Image credit: gemini

बदलू नाम का एक छोटा बादल था।

Image credit: gemini

उसे बारिश से बहुत डर लगता था। 

Image credit: gemini

एक दिन उसकी मुलाकात गौरी नाम की एक चिड़िया से हुई।

Image credit: gemini

चिडिया ने बदलू से पूछा तुम उदास क्यों हो।

Image credit: gemini

बदलू ने गौरी से कहा, मुझे बारिश से डर लगता हैं।

Image credit: gemini

गौरी ने कहा, बारिश से जीवन आता हैं। हरे-भरे पेड़-पौधे उगते हैं। तुम्हें तो बरसना चाहिए।

Image credit: gemini

उसने कहा, देखो नीचे पौधे प्यासे हैं। जिन्हें पानी न मिलने से सूख जा रहे हैं।

Image credit: gemini

बदलू ने हिम्मत जुटाई और बरसने लगा। पानी पाकर पेड़-पौधे खुश हो गए।

Image credit: gemini

गौरी चिडिया भी खुश होकर फूलों के बीच चहकने लगी।

Image credit: gemini