Image credit: gemini
किसी जंगल में गौरी नाम की एक छोटी चिड़िया अपने घोंसले में रहती थी।
Image credit: gemini
गौरी को उड़ने से बहुत डर लगता था। वह सोचती थी कही वह गिर न जाए।
Image credit: gemini
प्रतिदिन उसके दोस्त आकाश में उड़कर घूम आते थे। लेकिन गौरी कही नहीं जाती थी।
Image credit: gemini
गौरी डर के कारण अकेले उदास अपने घोंसले में बैठी रहती थी।
Image credit: gemini
एक दिन गौरी ने पेड़ डाल पर बैठे-बैठे नीचे देखी।
Image credit: gemini
कि एक बीच जमीन से बाहर आने की कोशिश कर रहा था।
Image credit: gemini
उसे लगा यह नन्हा बीज कितना बहादुर हैं।
Image credit: gemini
बीज को देख गौरी ने सोचा, जब यह बीच कोशिश करके बाहर आ सकता हैं तो मैं भी उड़ सकती हूँ।
Image credit: gemini
गौरी ने गहरी साँस ली और अपने पंख फड़फड़ाए और
Image credit: gemini
आसमान में उड़ गई। उसे ऐहसास हो गया कि दृढ़ इच्छा से कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं।
Image credit: gemini