दृढ़ निश्चय वाला गरीब बच्चा (Determined Poor Boy)

Image credit: gemini

सूरज एक गरीब बच्चा था। लेकिन उसके अंदर पढ़ने की चाहत थी। उसे किताबों से बहुत लगाव था। 

Image credit: gemini

उसके पास फटी पुरानी किताबें थी। जिसे वह टेप से चिपकाकर पढ़ता था। 

Image credit: gemini

एक दिन कक्षा में शिक्षिका ने बच्चों से एक नई किताब खरीदने के लिए कहा। सूरज को पता था कि वह इस किताब को नहीं खरीद सकता।

Image credit: gemini

उसने एक बेकरी की दुकान पर आटा गुदने और झाडू लगाने का काम करना शुरू कर दिया।

Image credit: gemini

सूरज स्कूल के बाद बेकरी की दुकान पर काम करता और रात में पढ़ाई करता था।

Image credit: gemini

एक दिन बीच रास्ते में उसकी मुलाकात उसके शिक्षिका से हुई। उसने सूरज से पूछा, तुम कुछ परेशान दिख रहे हो।

Image credit: gemini

सूरज ने शिक्षिका से बताया कि वह स्कूल के किताब के लिए काम कर रहा हैं। 

Image credit: gemini

अगले दिल कक्षा में शिक्षिका ने सूरज को नई पुस्तकें दी। जिसे पाकर वह बहुत खुश हुआ।

Image credit: gemini

अब सूरज मन लगाकर खूब मेहनत करने लगा।

Image credit: gemini

इस बार सूरज का रिजल्ट आया तो वह अच्छे अंक हासिल किया। जिसे देख शिक्षका बहुत खुश हुई।

Image credit: gemini