Image credit: gemini
किसी जंगल में मायरा नाम की एक जुगुनू थी।
Image credit: gemini
मायरा को चमकने से डर लगता था। वह सोचती थी मेरे चमकने से क्या होगा।
Image credit: gemini
एक दिन उसकी मुलाकात एक बुद्धिमान उल्लू से हुई।
Image credit: gemini
उसने पूछा तुम अपनी रोशनी क्यों छिपा रही हो।
Image credit: gemini
मायरा जुगुनू ने कहा, मुझे डर लगता हैं की मेरी रोशनी कम हैं।
Image credit: gemini
उल्लू ने कहा, हर रोशनी का अपना-अपना अलग महत्व होता हैं।
Image credit: gemini
तुम्हारी रोशनी दूसरों को रास्ता दिखा सकती हैं।
Image credit: gemini
जुगुनू ने हिम्मत दिखाई और चमकने लगी।
Image credit: gemini
उसके रोशनी से जंगल के रास्ते जगमगा उठे।
Image credit: gemini