Image credit: gemini
राजू स्कूल से घर जा रहा था।
Image credit: gemini
बीच रास्ते में उसे एक मोटा बटुआ मिला।
Image credit: gemini
राजू ने बटुआ खोलकर देखा तो उसमें बहुत सारे पैसे थे
Image credit: gemini
उसका मन किया कि इस बटुआ को रख ले।
Image credit: gemini
लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, उसने वापस करने का मन बनाया।
Image credit: gemini
अचानक उसे एक बूढ़ी औरत दिखी जो परेशान लग रही थी।
Image credit: gemini
राजू ने पूछा दादी जी आप कुछ खोज रही हो क्या।
Image credit: gemini
बूढ़ी औरत ने कहा हाँ मेरा बटुआ खो गया हैं। जिसे मैं खोज रही हूँ।
Image credit: gemini
राजू ईमानदारी दिखाते हुए बटुआ वापस कर दिया।
Image credit: gemini
बूढ़ी औरत ने उसे धन्यवाद दिया इसके अलावा उसे कुछ पैसे भी दिए।
Image credit: gemini