जीनियस बच्चे ही गिलहरी को ड्राई फ्रूट्स तक पहुंचा सकते हैं।

रास्ता खोजों पहेली में बच्चों के दिमाग की अच्छी कसरत हो जाती हैं। 

इस पहेली में गिलहरी को ड्राई फ्रूट्स तक पहुँचाना हैं।

आपके पास तीन रास्ते हैं, जिसमें की किसी एक रास्ते से ही गिलहरी पहुँच सकती हैं। 

लेकिन, आपके पास निर्धारित समय सिर्फ 10 सेकेंड हैं। 

अगर अपने रास्ता खोज लिया तो अच्छी बात हैं। अगर नहीं तो चलो हम आपकी मदद करते हैं। 

आप 2 नंबर के लाइन पर अपनी एक अंगुली को रखकर चलिए देखो आप कहाँ पहुचते हैं। 

क्या मिल गया आपको सही रास्ता? हाँ, 2 नंबर के रास्ते आप गिलहरी को ड्राई फ्रूट्स तक पहुँचा सकते हैं।