इस तरह की पिक्चर पहेली बहुत ही तेज दिमाग वाले समय सीमा के अंदर खोज पाते हैं।
आपको सबसे पहले मिलते-जुलते रंग के आस-पास उस वस्तु को खोजना होता हैं।
इस तरह की पिक्चर पहेली बच्चों के दिमाग को रिफ्रेश करके मजबूत बनाने का काम करती हैं।
अगर आप पाँच सेकेंड के अंदर छिपे हुए वस्तुओं को खोज लिए तो ठीक, अगर नहीं तो चलो हम छिपे हुए वस्तुओं को देखते हैं।
ब्लैक रिंग के अंदर पेड़ की जड़ पर चूहा छिपा हैं।
ब्लैक रिंग में बच्चे के सिर पर उल्लू बैठा हैं।
ब्लैक रिंग में गाय के पैर के पास मेढ़क बैठा हुआ हैं।
ब्लैक रिंग में फूल के पास साँप बैठा हुआ हैं।
खरगोश, रास्ते में बैठा हुआ हैं। इस तरह से आपने देखा छिपे हुए वस्तुओं को।