Image Quiz: इस पिक्चर में साँप, मेढक, उल्लू, चूहा और एक मेमना छिपा हैं। जोकि, दूसरे भाग में नहीं हैं। पाँच सेकेंड में खोज कर दिखाओ।

अगर बच्चा दिए गये समय के अंदर सभी पात्रों को खोज लेता हैं तो उसे बहुत खुशी मिलती हैं तथा बच्चा अपने आप को जीनियस भी समझता हैं।

इस तरह के चैलेंजे बच्चों को बहुत पसंद आते हैं। जिसे खोजना उन्हें बहुत अच्छा लगता हैं। 

अगर आपका बच्चा पाँच सेकेंड में नहीं खोज पाता हैं तो उसे कुछ और समय दें और फिर से खोजने के लिए कहे।

चलो हम इस पिक्चर में छिपे पक्षी तथा जानवर को खोजने में मदद करते हैं। 

ऊपर के भाग में झाड़ी में ब्लैक रिंग के अंदर मेढक छिपा हैं। जबकि, नीचे के भाग में मेढक नहीं हैं। 

ऊपर के पिक्चर में बगुले के बगल पेड़ पर एक उल्लू बैठ हैं। जबकि, नीचे के भाग में पेड़ पर उल्लू नहीं हैं। 

ऊपर के पिक्चर में बगुले के पास में एक मेमना खड़ा हैं। जबकि, नीचे के पिक्चर में कोई मेमना नहीं हैं। 

काले पत्थर के पास एक चूहा बैठ हैं, जबकि नीचे वाले पिक्चर में नहीं हैं। 

बगुले के पीछे झाड़ी में एक साँप छिपा हैं। जबकि नीचे के पिक्चर में नहीं हैं।