Image Quiz: चंपक वन में पाँच अंतर पाँच सेकेंड में ढूँढ लिया तो हो सकते हैं तेज दिमाग वाले।

इस तरह के गेम बच्चों के दिमाग की अच्छी कसरत भी करवाते हैं। 

सोशल मीडिया पर आपको अक्सर ऐसे पिक्चर गेम देखने को मिलता होगा। जोकि, बच्चों के लिए बहुत मनोरंजनपूर्ण होता हैं। 

इस पिक्चर पहेली में दोे समान प्रकार के सीन होते हैं। जिसमें बच्चे को कुछ अंतर ढूँढना होता हैं।  

इस पिक्चर में आपको पाँच अंतर खोजना हैं। जोकि पाँच सेकेंड के अंदर होना चाहिए। तो चलो देखते हैं पाँच अंतर कहाँ पर हैं।

पहला अंतर: ऊपर के पिक्चर में ब्लैक रिंग में पेड़ के ऊपर लोमड़ी बैठी हैं, जबकि, नीचे के पिक्चर में नहीं हैं। 

दूसरा अंतर: ऊपर के पिक्चर में ब्लैक रिंग में एक छोटी चिड़िया हैं, जबकि, नीचे के पिक्चर छोटी चिड़िया नहीं हैं। 

तीसरा अंतर: ऊपर के पिक्चर में ब्लैक रिंग में एक छोटा मेमना हैं। लेकिन, नीचे के पिक्चर में मेमना नहीं हैं।

चौथा अंतर: ब्लैक रिंग में झाड़ी के पास सफेद फूल हैं जबकि, नीचे के पिक्चर में फूल नहीं हैं।

पाँचवा अंतर: ऊपर के पिक्चर में ब्लैक रिंग में मेमना के सिर पर सफेद बाल हैं, जबकि दूसरे पिक्चर में नहीं हैंं।