अंगूर खट्टे हैं!  (Children's Story Grapes are Sour)

Image credit: gemini

किसी जंगल में एक लोमड़ी थी। वह बहुत भूखी थी। 

Image credit: gemini

वह खाने की तलाश में जंगल में घूम रही थी। 

Image credit: gemini

तभी जंगल में उसे अंगूर का बगीचा दिखा। 

Image credit: gemini

वह बगीचा काले-काले अंगूरों से लदा हुआ था। उसे देखते ही उसके मुँह में पानी आ गया। 

Image credit: gemini

वह अंगूर को तोड़ने के लिए छलांग लगाने लगी।

Image credit: gemini

लेकिन वह उन अंगूरों को तोड़ नहीं सकी। 

Image credit: gemini

लोमड़ी थक-हार कर बैठ गई। 

Image credit: gemini

उसने कहा मैं भी कितनी मूर्ख हूँ, इन खट्टे अंगूरों को तोड़ने का प्रयास कर रही हूँ।

Image credit: gemini

वह चुपचाप उस बगीचे से भाग गई। 

Image credit: gemini