दो भाइयों की कहानी  (Story of Two Brothers)

Image credit: gemini

मोहित को खेलना पसंद था, जबकि सूरज को पढ़ना। 

Image credit: gemini

मोहित सूरज को खेलने के लिए कहा। सूरज ने जबाब दिया, थोड़ी पढ़ाई करके खेलूँगा।  

Image credit: gemini

मोहित सूरज से नाराज होकर अकेले खेलने चला गया। 

Image credit: gemini

सूरज पढ़ाई खत्म करके अपने दोस्त मोहित के पास गया। 

Image credit: gemini

सूरज मोहित के पास पहुंचकर देखा की वह मोहित बॉल को पेड़ पर से उतारने की कोशिश कर रहा था। 

Image credit: gemini

सूरज मोहित को नीचे आने के लिए कहा। 

Image credit: gemini

बॉल नीचे गिराने के लिए सूरज को एक विचार आया। 

Image credit: gemini

सूरज अपने दोस्त को समझाया कि वे बॉल कैसे नीचे उतार सकते हैं। 

Image credit: gemini

एक डंडे के सहारे सूरज और मोहित ने बॉल नीचे उतार दिया। 

Image credit: gemini

मोहित अपने दोस्त सूरज से गुस्सा होने के लिए माँफी मांगी। आखिर सच्चा दोस्त अपने दोस्त के काम आता ही हैं

Image credit: gemini