बंदर और मगरमच्छ की कहानी (The Story of the Monkey and the Crocodile)

Image credit: gemini

यमुना नदी के किनारे जामुन के पेड़ पर एक बंदर रहता था। 

Image credit: gemini

उस बंदर का नाम नीलू था, वह बहुत अक्लमंद और चतुर था। 

Image credit: gemini

उसी नदी में कालू नाम का एक मगरमच्छ रहता था।   

Image credit: gemini

मगरमच्छ और बंदर में दोस्त हो गई। बंदर उसे काले-काले जामुन खिलाता था। 

Image credit: gemini

जबकि मगरमच्छ उसे अपने ऊपर बैठाकर नदी की सैर कराता था। 

Image credit: gemini

एक दिन कालू मगरमच्छ ने अपनी पत्नी को जामुन देते हुए अपने दोस्त बंदर के बारें में बताया।

Image credit: gemini

उसकी पत्नी ने कहा, तुम्हारा दोस्त इतने मीठे-मीठे फल खाता हैं। उसका दिल कितना मीठा होगा। मुझे उसका दिल खाना हैं। 

Image credit: gemini

मगरमच्छ न चाहते हुए अपने दोस्त को बहला कर अपनी पत्नी के पास ले गया। 

Image credit: gemini

उसकी पत्नी के पास पहुंचकर बंदर सारी बात समझ गया। उसने कहा, मैं तो अपना दिल पेड़ पर ही भूल आया चलो लेकर आते हैं। 

Image credit: gemini

नदी के किनारे पहुंचकर मौका पाकर बंदर झट से पेड़ पर चढ़ गया। उसने कहा तुम दोस्ती के लायक नहीं हो। 

Image credit: gemini