Image credit: gemini
पर्वतपुर गाँव में सुरेश नाम का एक नाई रहता था।
Image credit: gemini
उसे बहुत अच्छी कटिंग करना आता था। जिसके कारण अधिक लोग उसके पास आते थे।
Image credit: gemini
जब सुरेश किसी का बाल काटता तो उसका बेटा मनु उसे देखता था।
Image credit: gemini
मनु अपने पिता से बाल काटना सीखना शुरू कर दिया।
Image credit: gemini
उसकी लगन इतनी अच्छी थी कि वह घर पर पड़ी गुड़िया के भी बाल काटने लगा।
Image credit: gemini
अब मनु दुकान पर अपने पिता से पहले आ जाता और साफ-सफाई करके
Image credit: gemini
स्टेचू पर बाल की कटिंग करना सीखने लगा।
Image credit: gemini
इस तरह से एक दिन वह बाल काटने में निपुण हो गया।
Image credit: gemini
मनु और सुरेश की मेहनत और लगन के कारण उसकी दुकान में बाल कटाने के लिए लोग लाइन लगाने लगे।
Image credit: gemini