अमन का शिक्षा से लगाव (Aman's Passion for Education)

Image credit: gemini

किसी गाँव में अमन नाम का एक गरीब लड़का रहता था। पैसों की कमी के कारण वह स्कूल नहीं जाता था। 

Image credit: gemini

उसके अंदर पढ़ने की ललक थी। वह प्रतिदिन पेड़ के पीछे छिपकर स्कूल में पढ़ते बच्चों को देखता था। 

Image credit: gemini

एक दिन वह स्कूल के पीछे से बच्चों को देख रहा था। 

Image credit: gemini

अचानक एक अध्यापक अमन के पास आए। उन्होंने अमन से सारी बातें पूछी। अमन पढ़ना चाहता था । 

Image credit: gemini

शिक्षक उसे प्रतिदिन अपने पास बुलाकर पढ़ाने लगे। 

Image credit: gemini

अमन भी मेहनत करना शुरू कर दिया था। वह लालटेन जला कर पढ़ाई करता था। 

Image credit: gemini

धीरे-धीरे वह एक ज्ञानवान और बुद्धिमान विद्यार्थी बन गया। 

Image credit: gemini

अमन शिक्षा ग्रहण करके अपने गाँव वापस लौट आया। 

Image credit: gemini

अब वह अपने गाँव के बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिया। 

Image credit: gemini

वह गाँव के बच्चों को अपने गुरुजी की तरह हँसा-हँसा कर पढ़ाता था। 

Image credit: gemini